देवघर, नवम्बर 10 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से देवघर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया है। घटना के संबंध में बताया गया कि घायल युवक शिवनारायण दास और विगु दास, दोनों चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के कसरेड़ीह गांव के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों देवघर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी मानिकपुर के पास अचानक सड़क पर एक गाय आ गई। अंधेरा होने के कारण वे गाय को देख नहीं पाए और बाइक सीधे उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुं...