बोकारो, मई 25 -- चास प्रतिनिधि। जिले में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में भारी अनियमितता को लेकर विभिन्न गांवों में सवाल उठ रहे है। जिसमें अयोग्य सहित विभागीय पेपर पर ही चयनित लाभुकों के पास गाय है। धरातल पर बात करे तो संबंधित लाभुको के घर पर गाय नहीं पाई जाने की शिकायत है। पूर्व में प्रखंड की गठित जांच कमेटी ने भी पशुधन योजना में भारी अनियमितता और गड़बड़झाला को लेकर प्रखंड के विकास पदाधिकारी को पत्राचार किया था। लेकिन दो टर्म बित जाने के बाद भी योजना के लाभुकों को मिले गायों की जांच नहीं हो पाई है। इसका लेकर अब प्रखंड के सभी गांवों से ग्रामीण जांच की मांग को लेकर आवाज उठाते देखे जा रहे है। साथ ही योजना के तहत पशुपालकों के बीच बांटने वाली उच्च नस्ल के पशुओं का वितरण न कर निम्न कोटि वाली नस्ल के पशुओं का वितरण का मामला लगातार प्रकाश में आता रहा...