कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 19 -- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलोनी में शिक्षक और कर्मचारी अगर गाय और भैंस पालते हैं तो उन पर जुर्माना लगेगा। साथ ही ऐसे शिक्षकों और कर्मियों का आवास भी तत्काल खाली कराया जाएगा। इसे लेकर विवि प्रशासन ने सभी शिक्षकों और कर्मियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के बाद कुछ शिक्षकों और कर्मचारियों में अब असमंजस की स्थिति बन गई है। उन्होंने इस आदेश पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। डीडीयू की कॉलोनी में रहने वाले कई शिक्षक और कर्मचारी कुत्ता-बिल्ली के साथ गाय और भैंस भी पाल रखे हैं, जिसकी वजह से कैंपस में गदंगी हो रही है। इसे लेकर कुछ शिक्षकों और कर्मियों ने अंदरखाने में विवि प्रशासन से शिकायत की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विवि प्रशासन ने हीरापुरी कॉलोनी, प्रोफेसर्स कॉलोनी, याक्ची ...