नवादा, जून 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में गाय-भैंस प्रजाति के पशुओं को खुरपका और मुंहपका (एफएमडी) रोग के उन्मूलन अभियान जारी है। खुरपका और मुंहपका रोग से बचाव के लिए छह माह से ऊपर के गाय-भैंस को बुस्टर डोज लगाया जा रहा है। बुस्टर डोज वैसे पशुओं को लगाया जा रहा है, जिसको सिंगल डोज लगा है। एफएमडी का बूस्टर डोज गाय-भैंस जाति को मुंहपका और खुरपका संक्रमण से बचाव के लिए दिया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा ने बताया कि मुंहपका से पीड़ित पशुओं को तेज बुखार, मुंह से लार निकलने लगता है। वहीं खुरों में छाले पड़ जाते हैं, जिससे पशु लंगड़ाने लगता है। पशुओं के कार्यक्षमता और दुग्ध उत्पादन में भी कमी के साथ समय पर इलाज नहीं होने पर पशु की मौत भी हो सकती है। इसलिए रोग के उन्मूलन के लिए अभियान शुरू किया गया है। घर-घर...