सिमडेगा, फरवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आरसेटी कार्यालय में बुधवार को गाय पालन और बर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 27 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एलडीएम सन्निस अविजित मिंज और डायरेक्टर शीत बसंत खलखो उपस्थित थे। मौके पर दोनों अधिकारियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर स्वारोजगार से जुड़कर अपने व्यवसाय को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से लोन लेकर समय से अदायगी करने की भी बात कही। मौके पर अतिथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डायरेक्टर शीत बसंत खलखो ने बताया कि आरसेटी कार्यालय में 20 फरवरी से कस्टम ज्वेलरी और मछली पालन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इसके बाद मधुमक्खी पालन के साथ साथ बांस और बे...