शाहजहांपुर, सितम्बर 23 -- शाहजहांपुर। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के सराय काईयां मोहल्ले में दो युवकों का गाय पर बैठकर सिगरेट पीते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस वीडियो वायरल होने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। अभी दोनों थाने में ही हैं। इस मामले की आख्या एसपी राजेश द्विवेदी को भी भेजी गई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...