एटा, दिसम्बर 14 -- सकीट। गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मृत गाय को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगाए रहे। जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। जेसीबी मंगवाकर गाय को दफनाया गया। इस दौरान पुलिस को यातायात सुचारु करने में काफी समय लग गया। मामला रविवार शाम का है। सकीट आसपुर मार्ग स्थित ब्लाक के पास एक गाय की मौत हो गई। किसी के भी द्वारा गाय का दफनाने की कार्रवाई नहीं की गई। मामले की जानकारी गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं को लगी। जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मृत गाय को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जाम लगने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जिससे राह चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी उठानी प...