गोड्डा, अप्रैल 19 -- पथरगामा, एक संवाददाता। पथरगामा प्रखंड के मां योगिनी स्थान के समीप शुक्रवार तड़के लगभग 3:00 बजे सुबह ग्रामीणों की सतर्कता से गाय तस्करी का मामला उजागर हुआ। एक संदिग्ध पिकअप ट्रक को ग्रामीणों ने रोका जिसमें आठ गायों को अमानवीय तरीके से बांधकर रखा गया था। गायों की हालत बेहद दयनीय थी और वे लगातार तड़प रही थीं। ग्रामीणों के ट्रक रोकते ही तस्कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने गायों की स्थिति को देखते हुए तुरंत रस्सियों को काटकर उन्हें ट्रक से बाहर निकाला। सभी गायें दुधारू और अच्छी नस्ल की थीं। करीब सुबह 8:30 बजे पथरगामा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन देरी से पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को फटकार लगाई। प्रशासन न...