गोरखपुर, अप्रैल 22 -- बांसगांव। बांसगांव थाना क्षेत्र के जिगिना भियावं निवासी राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार को मेरी गाय बगल के अशोक निषाद के खेत में चली गई थी। उसे हांकने के लिए मेरी पुत्री प्रियंका एवं मुन्ना कुमारी गई थी। इसी बीच अशोक निषाद मेरी पुत्री प्रियंका को जातिसूचक गाली दी और लाठी-डंडे से मारे पीटे। जब मेरी दूसरी बेटी मुन्ना कुमारी बीच बराव कर रही थी तो उसे भी मारे-पीटे। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...