बांका, दिसम्बर 6 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया चांदनी चौक घसिया निवासी चुल्हाय यादव के आवास से गुरुवार की देर रात गाय चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित के अनुसार रात करीब 12 बजे से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर के पास बंधी लगभग 60 हजार रुपए मूल्य की गाय को चुरा लिया। घटना का पता चलने के बाद परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित चुल्हाय यादव ने इसकी लिखित शिकायत धोरैया थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...