एटा, मई 14 -- गांव निधौलीखुर्द के पास शिकोहाबाद रोड पर सड़क पार कर रहे किसान को स्कार्पियों ने रौंद दिया। टक्कर लगने से किसान और गाय की मौत हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिकोहाबाद रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। दो घंटे तक जाम लगाए और चालक की गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना रिजोर के गांव निधौली खुर्द निवासी वीरपाल (45) पुत्र बादाम सिंह बुधवार सुबह करीब नौ बजे गाय को चराने के लिए लेकर जा रहे थे। शिकोहाबाद रोड पर सड़क पार करते समय अनियंत्रित स्कार्पियों ने किसान, गाय में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों की मौत हो गई। गाड़ी भी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद एकत्रित ग्रामीणो...