गोरखपुर, अगस्त 25 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल क्षेत्र के सोनबरसा छोटका टोला में टीनशेड से गाय को हटाने के विवाद में पट्टीदार की पिटाई से युवक का पैर टूट गया। घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा छोटका टोला निवासी प्रभावती पत्नी शिवराज चौहान ने चिलुआताल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 अगस्त को अपने टीन शेड से गाय हटाने के विवाद को लेकर मेरे पट्टीदार सोनू चौहान और उनकी पत्नी सुधा गाली देने लगी। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। इससे मेरे पति का पैर टूट गया और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...