कन्नौज, जनवरी 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड के प्रेमपुर गांव से गुजर रही एक अनोखी और प्रेरणादायक कांवड़ यात्रा ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा है। पानीपत, हरियाणा के हरीशपुर गांव निवासी कमल आर्य उर्फ कमल भोले 61 लीटर गंगाजल से भरी भारी कांवड़ लेकर हरिद्वार से काशी विश्वनाथ धाम की ओर पैदल जा रहे हैं। उनके साथ 11 सदस्यों की एक समर्पित टीम भी इस पवित्र यात्रा में शामिल है। प्रेमपुर पहुंचने पर कांवड़ यात्रा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। कांवड़ लेकर चल रहे हरियाणा के कमल भोले ने 8 दिसंबर को हरिद्वार की हरि की पौड़ी से यह पवित्र जल भरा था। यह कांवड़ यात्रा मात्र धार्मिक नहीं, बल्कि एक विशेष संकल्प से जुड़ी हुई है। उनका मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है। इस संकल्प के साथ वे कठिन यात्रा कर रहे हैं और अपना ...