हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए सोमवार को हरकी पैड़ी से दंडवत यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गाय सेवक विनोद चंद्र भट्ट ने समर्थकों के साथ देहरादून के परेड ग्राउंड तक विधिवत दंडवत यात्रा की शुरुआत की। विनोद चंद्र भट्ट ने बताया कि गाय को राज्य माता का दर्ज दिलाने के लिए यात्रा प्रारंभ हुई है। बताया कि श्री कृष्ण कृपा कामधेनु गौ नंदी शाला से तीन किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर हरकी पैड़ी पहुंचे। बताया कि गाय सेवक देहरादून पहुंचने के लिए रोजाना तीन किलोमीटर दंडवत यात्रा करेंगे। 30 दिन में यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है। देहरादून परेड ग्राउंड को यात्रा का अंतिम पड़ाव रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...