सोनभद्र, जून 12 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जुडवरिया गांव में गुरुवार की सुबह सात बजे गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार नहर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय दीनदयाल सिंह पुत्र रामदुलार सिंह निवासी जुड़वरिया किसी काम से जुड़वरिया से करमा जा रहे थे। घोरावल राजवाहा नहर के पास सामने से आ रही गाय को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक नहर में कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोंट आई थी। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोपहर में सूचना मिलने पर विधिक कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...