महाराजगंज, जनवरी 12 -- सोनबरसा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में बेलवा खुर्द गांव के सामने सोमवार को फोरलेन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का एयरबैग खुल गया, जिससे कार सवार बाल-बाल बच गए। हादसे में कार चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के सिवान जिले के रघुनाथपुर निवासी संजीव कुमार (38) पुत्र कन्हैया प्रसाद अपनी कार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सोनबरसा बाजार के पास बेलवा खुर्द गांव के सामने फोरलेन पर पहुंची, तभी अचानक एक गाय सड़क पर आ गई।...