अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- भीटी, संवाददाता। भीटी महरुआ मार्ग पर शुक्रवार को दूसरे पहर गाय को बचाने में एक ट्रेलर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर स्टेरिंग के बीच में फंस गया, जिसे काफी प्रयास के बाद निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी भेजा गया है। भीटी थाना क्षेत्र के महरुआ भीटी मार्ग पर स्थित रिउना बाजार के पास सड़क पर गोवंश को बचाने में मोरंग लदा हुआ ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। ट्रेलर मोरंग लेकर भीटी की तरफ जा रहा था, रिउना बाजार के पूर्व स्थित पीपल के पेड़ के पास गोवंश बीच सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में प्रयास में ड्राइवर ने गाड़ी को दाहिनी तरफ मोड़ा, परंतु गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे हुए विशालकाय पेड़ से जा टकराया। ट्रेलर का दाहिनी तरफ का ह...