उत्तरकाशी, अगस्त 20 -- चमोली जिले के कोठी गांव में एक गाय पिछले 8 दिनों से पिंडर नदी के बीच फंसी थी। इस गाय को बचाने के लिए पुलिसकर्मी कांस्टेबल सुरेंद्र नौटियाल ने उफनती नदी में कूद कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण जवान की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके के लोग और पुलिसबल शोकाकुल हैं। देवाल थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने बताया कि विगत आठ दिन से देवाल-थराली मोटर मार्ग के कोठी गांव के पास पिंडर नदी के बीच टापू में एक गाय फंसी थी। उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट के ने गाय का रेस्क्यू करने के लिए मोबाइल से सूचना दी। यह भी पढ़ें- धराली के बाद गंगोत्री हाईवे पर बरसी मौत, पहाड़ी से आए मलबे में दो लोग जिंदा दफनउफनती नदी में कूदा जवान गाय को नदी से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मंगलवार को कोठी गांव पिंडर नदी क...