ललितपुर, अक्टूबर 29 -- गोपाष्टमी के दिए गाय को सम्वैधानिक रूप से राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग श्री तुवन मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए और जागरुकता यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट गए। यहां प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे गए। गो सेवा गोविंद सेरा संस्थान की गऊ पुत्र सेना ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया कि भारत मात्र भौगोलिक खंड नहीं अपितु एक सनातन जीवन धारा है। इसकी सभ्यता, संस्कृति, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था का शाश्वत मूल गोमाता रही हैं। वेदों से लेकर वर्तमान तक हमारे प्रत्येक आध्यात्मिक, सामाजिक और आर्थिक अनुष्ठानों का केंद्र गाय ही रही है। शास्त्रों में गाय को अघ्न्या, कामधेनु और विश...