बस्ती, जुलाई 27 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने गाय को जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। परसरामपुर गांव निवासी शिवश्याम वर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि 22 जुलाई की सुबह वह अपनी गाय को घर से निकालकर बाग में बांधकर आए थे। दोपहर करीब 12 बजे पानी पिलाने के लिए गए तो देखा कि गाय के मुंह से झाग निकल रहा था। उनका आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाय को जहरीला पदार्थ खिला दिया। गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले गए, यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...