संभल, फरवरी 20 -- कोतवाली के मोहल्ला प्रेमनगर से आगे जंगल में एक खेत में गाय गेहूं की फसल चर रही थी। इसी दौरान वहां एक गांव कुछ ग्रामीण पहुंचे और गांव का पीछा करते हुए उसका पैर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई रविवार की रात आठ बजे गांव मोहम्मदगंज निवासी एक युवक के खेत में गाय फसल को खा रही थी। जिसकी सूचना किसी ने खेत स्वामी को दे दी थी। वह अपने साथ दो तीन लोगों को लेकर खेत पर पहुंचा और गाय का किसी धारदार हथियार से पैर काट दिया था। यह देख वहां आसपास के लोग इकटठे हो गए तो खेत स्वामी व उसके साथी वहां से भाग गए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मां एनीमल संस्था के अनमोल खटीक ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर भोलू निवासी गांव मोहम्मदग...