नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बातचीत गाय के 'मांसाहारी दूध पर अटक गई है। भारत ने अमेरिकी डेयरी उत्पादों के आयात को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। भारत ने स्पष्ट और सख्त रुख अपनाते हुए अमेरिका से कह दिया है कि ऐसे किसी भी दूध या डेयरी उत्पाद को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो उन गायों से प्राप्त हुआ हो जिन्हें मांस या रक्त जैसे पशु-आधारित उत्पाद खिलाए गए हों। भारत सरकार चाहती है कि इन उत्पादों के साथ इस संबंध में एक प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से जुड़ा हो। गौरतलब है कि अमेरिका में आमतौर पर गायों को सस्ते प्रोटीन के लिए ऐसे चारे पर पाला जाता है जिनमें सूअर, मुर्गी, मछली, घोड़े और यहां तक कि कुत्ते-बिल्ली तक के अंगों का उपयोग होता है। अमेरिकी मीडिया, खासकर द सिएटल ...