कटिहार, अक्टूबर 8 -- मनिहारी, निस नवाबगंज में कुछ युवकों ने एक गाय के साथ अमानवीय हरकत कर शर्मसार कर दिया। गाय की हालत गंभीर हो गई। मवेशी मालिक ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही दो युवकों को आरोपी बनाया है। गाय मालिक नबाबगंज वार्ड 11 के निवासी सुरेश मंडल ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बीती रात करीब एक बजे मवेशी की आवाज सुनाई दी। नींद खुली और घर से बाहर आया तो एक काली गाय बथान में नही दिखी। गाय को खोजने के क्रम में बगीचा के पूरब मिलिक ढलाई सड़क की ओर टॉर्च की रोशनी में देखने पर कुछ लोग गाय को जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर रहा था। शोर मचाने पर सभी लोग भाग निकला। भागने के क्रम में एक युवक ने धमकी दी। गाय का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हि...