मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- जानसठ रोड लक्ष्मण विहार में चल रही कथा के पंचम दिवस में गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने गाय की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गाय के रोम रोम में देवताओं का वास होता है। गाय को रोटी या चारा खिलाने से गोपाल भगवान के साथ साथ हमारे पूर्वज भी तृप्त होते हैं। इसलिए सनातन धर्म में अगर गोपाष्टमी पर कृष्ण के साथ गऊ की पूजा होती है। पितृ पक्ष में गऊ को ग्रास खिलाकर पितरों की मुक्ति की कामना भी की जाती है। इस अवसर पर बाल कृष्ण भगवान के बाल लीला का वर्णन कर भगवान के भजन को प्रस्तुत किया तो सारा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर समस्त लक्ष्मण बिहार निवासी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...