औरैया, अगस्त 20 -- औरैया, संवाददाता। ग्राम भरसेन में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। गांव निवासी रामशंकर पाल ने अपनी एक वर्षीय गाय के बछड़े का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी और कार्यक्रम में उत्साह का माहौल रहा। रामशंकर ने परंपरागत तरीके से पहले तिलक कर बछड़े के पैर छुए और फिर केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की। इसके बाद ग्रामीणों ने भी मिलकर बधाइयां दीं और प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल पशुओं के प्रति प्रेम और सम्मान का संदेश देती है। वहीं, रामशंकर का कहना है कि गाय और उसके बछड़े परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए उनका जन्मदिन मनाना खुशी की बात है। केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...