सुल्तानपुर, जुलाई 26 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता थाना क्षेत्र के अहदा गांव में एक महिला की शिकायत पर उसके पड़ोसी के खिलाफ गाय पर हमला करने के चलते पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अहदा गांव की श्यामा देवी पत्नी स्व. रामप्रकाश पांडेय का आरोप है कि 19 जुलाई की रात लगभग 12 बजे उनकी गाय तुड़ाकर पड़ोसी ओमप्रकाश यादव की पशुशाला तक चली गई थी। जहां पर गाय के पिछले दाहिने पैर को कुल्हाड़ी से बुरी तरह से काट दिया गया। खून के छीटें उन्ही के गौशाला के पास मौजूद होने पर क्रूरता के तहत पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को ओम प्रकाश यादव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जांच ...