कटिहार, जून 27 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के बलरामपुर गांव वार्ड संख्या दो में आपसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। गाय के खाने के चारे की कुटी काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को परिजनों द्वारा तुरंत अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद पहले पक्ष की लिपि कुमारी और मासोमात सुमिता को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे पक्ष के घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा था। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकुमार ने बताया कि दो महिलाओं को रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है। उधर, घायल पक्षों के परिजनों द्वारा अ...