धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद, संवाददाता इस बार स्वदेशी सामान से दीवाली मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। गाय के गोबर से बने दीयों से दीवारी रंगीन होगी। इसके लिए ढांगी बस्ती में गाय के गोबर से दीये तैयार किए जा रहे हैं। गोबर के बने दीये, लक्ष्मी-गणेश, शुभ लाभ बन रहा है। ढांगी बस्ती में 17 परिवारों की महिलाएं पिछले दो महीनों से दीये बना रही हैं। दीपक निर्माण के बाद ढांगी गांव एवं अन्य एकल गोग्राम में आकर्षक जैविक रंग से भी रंगा जा रहा है। एकल अभियान की ओर से छोटे गांव एवं बस्तियों को जोड़ते हुए ढांगी गांव को केंद्र बनाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। यहां गोबर पीसने वाली मशीन लगाई गई है। इससे ढांगी गांव में एकत्रित देसी गोवंश के गोबर पूरे बस्तियों में भेजे जा रहे हैं। निर्माण के बाद ढांगी गांव एवं अन्य एकल गोग्राम में इन दीयों को आकर्ष...