बेगुसराय, नवम्बर 19 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रामपुर बसवन निवासी नृपेंद्र राम की गर्भवती गाय की चोरी मंगलवार की रात्रि चोरों ने बथान से कर ली। सुबह जब पशुपालक गाय को चारा देने पहुंचे तो देखा कि गाय गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास खोजबीन शुरू की। तलाश के क्रम में कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। अंततः सैदपुर मस्जिद के कैमरे में एक पिकअप वैन पर गाय को ले जाते हुए तीन युवक दिखे। स्थानीय ग्रामीणों ने फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान रामपुर निवासी बौधु चमेला के पुत्र मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद अयूब शाह के पुत्र मोहम्मद कादिर तथा सैदपुर निवासी मोहम्मद हारुन के पुत्र मोहम्मद शहादत उर्फ मंगल के रूप में कर ली। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को उनके घरों से पकड़ लिया और इसकी सूचना मटिहानी थाना को दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष ...