देवघर, मई 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र बाजार समिति के पास से गाय का बच्चा चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं केस अनुसंधान कर्ता चुन्नु कुमार मंडल ने मामले की जांच पड़ताल करने के लिए घटना स्थल पहुंचे । घटना स्थल के बलग एक दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जांच किया । इस फुटेज में पुरी घटनाक्रम कैद हो गया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के साथ साथ 5 अन्य लोग भी नजार आ रहे हैं। जिसकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। बता दें कि रविवार मध्य रात में कुंडा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास एक पिकअप वैन में कई लोगों ने गाय का बच्चा लादकर भागने की कोशिश कर रहे थे । जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को होने के बाद स्थानीय लोगों ...