देवघर, मई 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र बाजार समिति के पास से गाय का बच्चा चोरी कर भाग रहे पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना कुंडा थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास मध्य रात्रि की है। जब एक पिकअप वैन में गाय का बाछी लादकर भागने की कोशिश कर रहे दो लोगों को भीड़ ने घेर लिया। आक्रोशित लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी संतोष मंडल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से गाय का बच्चा और पिकअप वैन भी जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के बलजोरा गांव निवासी गंगू यादव उर्फ बेंगू और उसके नाबालिग पुत्र के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान यह भी स...