गुवाहाटी, जून 14 -- असम के धुबरी शहर में एक मंदिर के पास लगातार मिल रहे मवेशियों के कटे सिरों के बाद उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार ने रात के समय देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को यह घोषणा की और साथ ही राज्य में धार्मिक स्थलों के अपमान पर जीरो टॉलरेंस नीति की बात दोहराई। यह निर्णय ईद-उल-अजहा (बकरीद) के बाद उत्पन्न घटनाक्रमों के चलते लिया गया, जब 7 जून को धुबरी के हनुमान मंदिर के पास एक गाय का सिर मिला। अगले दिन फिर से मंदिर परिसर के पास इसी तरह की एक और घटना हुई, जिससे शहर में तनाव बढ़ गया। इसके साथ ही रात में पथराव की घटनाएं भी सामने आईं। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, "जो भी मंदिरों और पवित्र स्थलों को अपवित्र करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ हमारी सरकार सख्त कार्...