अमरोहा, जुलाई 27 -- अमेरिका से प्रस्तावित दूध समझौते के विरोध को लेकर क्षेत्र के गांव फौलादपुर में चल रहे धरने में शनिवार को गांव कासम सराय के किसान पहुंचे। उन्होंने गायों को साथ लेकर प्रदर्शन किया। पंचायत भवन में चल रहे क्रमिक धरने में गांव खंडसाल कलां निवासी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक प्रहलाद सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कमजोर करने की साजिश चल रही है। ऐसे में भारत के लोगों और राजनीतिक दलों को एकजुट होकर अमेरिका के दमनकारी रवैये का विरोध करना होगा अन्यथा गांव और किसान बर्बाद हो जाएंगे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयमल सिंह ने कहा कि यह किसानों के जागने का समय है, यदि आवाज सरकार तक नहीं पहुंची तो सरकार शर्तों को घुमाकर समझौता भी कर सकती है। इसके बाद किसानों को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता। इस दौरान धरना संयोजक अजय यादव, विज...