लखनऊ, नवम्बर 13 -- पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाय को कसाइयों के हाथ सौंपने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का काऊ मिल्क प्लांट के संबंध में बयान हास्यास्पद है जबकि पशुपालकों की सर्वाधिक दुर्गति उनके ही शासनकाल में हुई थी। धर्मपाल सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि डेयरी सेक्टर को बर्बाद करने वाली सपा के प्रमुख घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। योगी सरकार इसी वित्तीय वर्ष में कन्नौज स्थित काऊ मिल्क प्लांट को चालू करने जा रही है। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने इसके संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। र्मपाल ने कहा कि सपा सरकार द्वारा बनाए गए इस 140 करोड़ रुपये के प्लांट को भाजपा सरकार ने न केवल संरक्षित किया, बल्कि जून 2025 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ एमओयू साइन कर इसे पुनः चा...