धनबाद, अगस्त 29 -- कतरास, प्रतिनिधि। गायों की रक्षा करना हर हिंदू का दायित्व है। संगठन में काफी शक्ति है, संगठित रहने से ही हम सुरक्षित रहेंगे। उक्त बातें रानी बाजार मैदान में आयोजित विश्व हिंदू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए गौ रक्षा प्रमुख बिहार, झारखंड त्रिलोकीनाथ बागी ने कही। श्री बागी ने सरकार से गौवंश की रक्षा करने की अपील की। कार्यक्रम का आयोजन धनबाद महानगर बजरंग दल के तत्वावधान में हुआ। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि वृंदावन से पधारी लाडली शरण ने कहा कि राम के नाम में शक्ति है और प्रभु राम के नाम लेने मात्र से ही सारे कष्टों का निवारण हो जाता है। लाडली शरण ने भारत की युवतियों से लव जिहाद से बचने की अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों में बच्चों को भारतीय संस्कृति और धर्म का बोध कराना चाहिए तभी हिंदू धर्म बचेगा। विश्...