हरदोई, दिसम्बर 24 -- पचदेवरा। पचदेवरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस नारायणपुर पुलिया के पास सुल्तानपुर-खिरिया के बीच अचानक गायों का झुंड सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई, लेकिन चालक समेत दो लोगों को चोटें आईं। दुर्घटना में बस चालक पवन मिश्रा तथा पप्पू सिंह पुत्र डीलचंद सिंह निवासी ग्राम अनुआ घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए पीएचसी पाली में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक पवन मिश्रा को सिटी स्कैन के लिए हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल पप्पू सिंह ने बताया कि वह नारायणपुर पुलिया से हरदोई जाने के लिए बस में सवार हुए थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया। घटना के समय बस में चालक के अलावा परिचालक अवनीश तथा तीन यात्री मौजूद थे। बताया गया ...