गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह के दूसरे दिन शनिवार को गायिका सुनंदा शर्मा का लाइव कॉन्सर्ट हुआ। सुनंदा शर्मा ने अपने प्रसिद्ध गीतों जैसे मम्मी नू पसंद, उध दी फिरन, पटाके और दूजी वार प्यार से गीत सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह का शुभारंभ कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, उप कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, डॉ. वैशाली, दीपांजलि, चर्चित अग्रवाल, प्रियल और डॉ. डीके शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विनोद यादव, डॉ. निर्दोष अग्रवाल, डॉ. नवनीत शर्मा, डॉ. पूजा अरोड़ा, डॉ. शबनम ज़ैदी, डॉ. एमके जैन, डॉ. अनिल त्यागी, गौरव उप्पल व जोगेश सक्सेना का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...