प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। मिर्जापुर की बिरहा गायिका सरोज सरगम के खिलाफ हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाना गाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर प्रयागराज के अधिवक्ता रौनक त्रिपाठी ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही गायिका के खिलाफ हिन्दू की आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की माने तो मिर्जापुर के मड़िहान थने में भी गढ़वा गांव की बिरहा गायिका सरोज सरगम, उनके पति राममिलन बिंद समेत उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। मिर्जापुर पुलिस बिरहा गायिका, उसके पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल अधिवक्ता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कर्नलगंज थाने की पुलिस विवेचना में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...