लखनऊ, जनवरी 4 -- गायिका नेहा सिंह राठौर शनिवार रात पति के साथ बयान दर्ज कराने के लिए हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं। पुलिस ने नेहा से करीब घंटे भर भड़काऊ पोस्ट के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा सवाल किया कि मुकदमे में कोर्ट से अंतरिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जारी नोटिस पर अपना पक्ष क्यों नहीं रखा? घंटे भर चली पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। नेहा के खिलाफ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गई भड़काऊ पोस्ट को लेकर हजरतगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। नेहा ने महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में विवेचक को बताया कि करीब दो हफ्ते पूर्व उन्हें नोटिस मिला था। बीमारी के कारण वह अपना पक्ष रखने नहीं आ सकीं। उनके गले में दिक्कत है। इसके अलावा बुखार था। पुलिस ने इस संबंध में उनसे मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा ...