लखनऊ, जनवरी 4 -- गायिका नेहा सिंह राठौर बहुचर्चित प्रकरण में हजरतगंज पुलिस अब दर्ज बयानों के आधार पर विधि विशेषज्ञों से राय लेगी। विधिक राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस नेहा के खिलाफ इलेक्ट्रानिक और वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन कर रही है। साथ ही साइबर सेल की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से यह तय होगा कि जिन सोशल मीडिया और एक्स अकाउंट से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की गई भड़काऊ पोस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। साइबर सेल अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट करेगी कि जिस अकाउंट से पोस्ट की गई थी उसका हैंडल नेहा ही चलाती थी। इसकी पुष्टि साइबर सेल की रिपोर्ट से होगी। पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि वह उस पोस्ट को किन किन अकाउंट धारकों ने रिपोस्ट किया? किसने कमेंट और लाइक किया? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखन...