जम्मू, जून 6 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया। इसके बाद उन्होंने ट्रेन में सवार बच्चों से भी बातचीत की। पीएम मोदी से बात करने के बाद बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए। एक छात्रा ने कहाकि मुझे प्रधानमंत्री से मिलकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने हमसे कुछ सवाल पूछे और हमने भी उनसे कुछ सवाल पूछे। इसके बाद छात्रा ने कहाकि मैंने प्रधानमंत्री से पूछा कि अब जबकि उनका यह सपना पूरा हो चुका है तो उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया। वह हमेशा देशवासियों की सेवा करते रहते हैं। पीएम ने बच्चों से पूछे ऐसे सवालकटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहाकि ...