किशनगंज, मई 21 -- किशनगंज । संवाददाता कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सिलीगुड़ी - राधिकापुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग इंजन के पिछले कोच (गार्ड ब्रेक ) में लगी। ट्रेन किशनगंज की ओर जा रही थी। गायसल स्टेशन पर पहुंचने के दौरान अचानक इंजन के कोच (गार्ड ब्रेक )से धुंआ निकलने लगा। धीरे-धीरे आग की लपटें निकलने लगी। कुछ यात्रियों ने घटना की जानकारी रेलवे कर्मी को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई और आग पर काबू पा लिया। सूचना पर डीएम ...