सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गायब मोबाइलों के बारे में उसके धारकों द्वारा सर्विलांस सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने गायब 125 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को सौंप दिया। एसपी ने बरामद मोबाइल सेटों को उनके धारकों को सौंपते हुए कहा कि अपने सामानों की सुरक्षा खुद करें इससे इस प्रकार की घटना का सामना न करना पड़े। कहा कि सर्विलांस सेल ने गायब मोबाइल सेटों का लोकेशन निकाल कर उसे बरामद किया है। आज उसके मालिकों को सौंप दिया गया। बरामदगी टीम में हरेन्द्र चौहान सर्विलांस सेल प्रभारी, मुख्य आरक्षी जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्र, पुष्पेन्द्र गौतम, आरक्षी अभिनन्दन सिंह, संजीव कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...