पटना, नवम्बर 15 -- राजनीति और चुनाव में जीत के लिए पानी की तरह पैसा बहाने के चलन से लोकसभा और विधान सभा में गरीब सांसद और विधायक लगातार गायब हो रहे हैं। देश-प्रदेश की राजनीति में कोई भी नेता अब गरीब नजर नहीं आता। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के चुनाव में 218 करोड़पतियों ने जीत हासिल की है। मात्र 25 विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ से कम है। पीरपैंती से भाजपा के टिकट पर जीते मुरारी पासवान सबसे गरीब विधायक हैं, जिनके पास कुल 6.53 लाख की संपत्ति है। मुंगेर से जीते बीजेपी के ही कुमार प्रणय सबसे अमीर विधायक हैं, जिनके पास पास 170 करोड़ की प्रॉपर्टी है। 243 नए विधायकों के पास कुल 2192 करोड़ की संपत्ति है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनाव में दाखिल शपथ पत्रों का विश्लेषण करके विधायकों की अमीरी-गरीबी की यह तस्वीर पेश की है...