लखीमपुरखीरी, अप्रैल 16 -- छोटी काशी कॉरिडोर के पहले फेज में हुए धवस्तीकरण कर मलबा गायब हो चुका है। यह मलबा किसे दिया गया, कहां गया कोई बताने को तैयार नहीं है। जबकि एसडीएम ने मलबा की नीलामी कराए जाने को लेकर कार्यदायी संस्था को दो बार पत्र भी लिखा है। छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर पहले फेज में ध्वस्तीकरण का काम तेजी के साथ शुरू हुआ। जिला पंचायत की 13 दुकानें नगर पालिका परिषद के सात दुकानें, शौचालय और अंगद धर्मशाला, बद्री प्रसाद धर्मशाला, बरेली धर्मशाला, महादेवा धर्मशाला, गोस्वामी धर्मशाला, पंडित हंसराम मूलचंद धर्मशाला, रामपुर धर्मशाला के आलावा 10 मकान धराशाई किए गए। इस दौरान कॉरिडोर में तमाम मालबा एकत्र हो गया। जिसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया, पर मलबे की नीलामी नहीं कराई गई। हिन्दुस्तान अखबार ने मलबे से टिन सेट, लोहा, सरिया, एँगल चोरी होने ...