पीलीभीत, अगस्त 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी के मामले में जांच कमेटी बयान के लिए सीएचसी के जिम्मेदारों को बुलाती रही। लेकिन वह बहाना बनाकर नहीं आए। ऐसे में टीम सभी लोगों के बयान भी दर्ज नहीं कर सकी। अब फिर से टीम आकर बयान दर्ज करेंगी। वहीं बयान दर्ज न कराने के पीछे कहीं न कहीं जांच निष्पक्ष में सवाल खडा कर रही है। करीब 12 दिन पूर्व सीएचसी के एक ग्रुप में गभिया सहराई के लैब सहायक ने पूरनपुर क्षेत्र के एक पीएचसी में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मियों के फोटो को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। मामला सामने आने के बाद सीएमओ ने इसमें जांच कमेटी को बनााया था। मंगलवार को जांच कमेटी पूरनपुर जांच करने के लिए आई थी। यहां पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों के बयान के साथ ही अभद्र टिप्पणी करने वाले कर्मचारी को बयान के ...