रामपुर, अगस्त 11 -- थाना टांडा में दो बच्चों के गायब होने के बाद पुलिस ने उन्हें एक घंटे के अंदर ही ढूंढ निकाला। पुलिस की जानकारी में सामने आया कि टांडा के सींगनी गांव में रिश्तेदारी में आए दो बच्चों के गायब हुए थे। चौकी इंचार्ज अजय राणा ने प्रानपुर सैदनगर रोड से दोनों बच्चों को बरामद किया था। दोनों बच्चे सड़क किनारे एक पेड़ की छाया में बैठे थे। पुलिस ने बच्चों के रिश्तेदार फैजगंज निवासी फरीद अली और अहमद अली को मौके पर बुलाया और सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...