फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत जनपद में स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राओं को बांटने के लिए जो स्मार्ट फोन और टेबलेट आये थे उसमें 800 से अधिक स्मार्ट फोन गायब कर दिए गए हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पूरी तौर पर सक्रिय हो गई है और सर्विलांस के जरिए स्मार्ट फोन को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को जो अहम जानकारी मिली है उसके आधार पर स्मार्ट फोन की बरामदगी काफी नजदीक आ रही है। खरीद फरोख्त करने वालों पर भी शामत आ सकती है। स्मार्ट फोन गायब होने के मामले में तत्कालीन ई-डिस्ट्रिक मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है। जांच में उनकी संलिप्तता पाई गई थी। जांच में 802 स्मार्ट फोन और टैबलेट गायब पाये गये थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी...