गिरडीह, जनवरी 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गोलगो पंचायत से गायब स्कूली छात्रा संग युवक को बेंगाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 13/26 से जुड़ा हुआ है। गोलगो पंचायत के एक गांव से 18 जनवरी को स्कूली छात्रा गायब हो गई थी। छात्रा के सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने बेंगाबाद थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में रतनपुर के सुभाष सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था और गलत नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद परिजन लगातार छात्रा की खोजबीन की जा रही थी। पुलिस के सहयोग से दोनों को परिजनों ने हैदराबाद से बरामद कर लिया। बरामद छात्रा के संग आरोपी युवक बेंगाबाद थाना लाया गया है। आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...