प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम अब लगभग पूरा हो चुका है। अब प्रशासन की चिंता है कि ऐसे मतदाताओं को तलाश किया जाए जो किसी कारणवश अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की सूची में जा चुके हैं। अगर यह लोग प्रयागराज में मौजूद हैं तो उनका नाम भी सूची में होना चाहिए। इसे लेकर विशेष अभियान शनिवार को चलाया जाएगा। जिसमें राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी और बूथों पर सूची को चस्पा किया जाएगा। आम नागरिक इस सूची में अपना नाम तलाश करेंगे, अगर कोई विसंगति हुई है तो उसके लिए तत्काल सक्षम अधिकारी से बात करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि अब जबकि जिले में डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है तो पूरा ध्यान अब तक सूची में रह गई एक भी कमी को सुधारने पर है। इस बड़े अभियान में बीएलओ ह...